Lakhimpur Kheri News: श्रीराम ने तोड़ा शिव धनुष

धौरहरा। कस्बे में चल रही श्रीरामलीला में कलाकारों ने धनुष भंग लीला का मंचन किया। कस्बे में भगवान श्रीराम की भव्य बरात निकाली गई। हजारों लोगों ने मनमोहक लीला का मंचन देखा। धौरहरा कस्बे के ऐतिहासिक दशहरा मेले में चल रही श्रीराम लीला मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता का स्वयंवर रखा, जिसमें उन्होंने प्रतिज्ञा करके हुए कहा कि जो शिव धनुष का भंजन करेगा। सीता उसी के गले में वर माला डालेगी। लंकेश रावण, बाणासुर सहित सभी राजा शिव धनुष को हिला तक नहीं सके। आखिर में श्रीराम ने गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष भंजन कर जनक का संताप हरण किया। सीताजी ने श्री राम के गले में जयमाला डाली। इसके बाद परसुराम-लक्ष्मण संवाद हुआ। धौरहरा कस्बे में श्री राम बरात निकाली गई। इस मौके आनंद शुक्ला, नंदकिशोर जायसवाल, उमाकांत अवस्थी और नीरज निगम सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri News: श्रीराम ने तोड़ा शिव धनुष #ShriRamBrokeShiva'sBow #Dhaurahara #Ramleela #DhanushBhangLeela #DussehraFair #CulturalEvent #ReligiousEvent #TraditionalFestival #StagePerformance #PublicGathering #HinduFestival #RamBarat #CommunityCelebration #MythologicalDrama #IndianCulture #LocalFestivities #SubahSamachar