Prayagraj News: खो-खो के सीनियर बालक वर्ग में श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज ने मारी बाजी
श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा के खेल मैदान पर शनिवार को तहसील स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की 33 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा की टीम विजेता और लाला रामलाल अग्रवाल इंटर कॉलेज सिरसा की टीम उप विजेता रही। सीनियर बालिका वर्ग में सत्य नारायण इंटर कॉलेज उरुवा की टीम ने बाजी मारी। जबकि शकुंतला देवी बालिका इंटर कॉलेज रामनगर उप विजेता रही।जूनियर बालक वर्ग में मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर विजेता और श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग में श्री लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज विजेता और श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज की टीम उप विजेता रही। सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय राजापुर मांडा विजेता और श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज की टीम उप विजेता रही।प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्लपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मिश्र ने फीता काटकर किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. शिव प्रकाश पाठक ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में दीपक राम, उग्रेश सिंह, रमाशंकर यादव, राजनारायण, आशीष पांडेय, अजीत कुमार, बासिर अली, श्रीकांत यादव उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:39 IST
Prayagraj News: खो-खो के सीनियर बालक वर्ग में श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज ने मारी बाजी #ShriRamPratapInterCollegeScoredAGoalInKho-KhoSeniorBoysCategory #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar