Agra: अयोध्या में रामलला मूर्ति बनाने वाले अरुण ने बनाई प्रभु श्रीराम की नई प्रतिमा, नवलपुर में होंगे दर्शन

आगरा के एत्मादपुर में हाईवे किनारे गांव नवलपुर में बने मंदिर श्री ठाकुरजी महाराज के प्रांगण में भगवान श्रीराम का मंदिर बनाया गया है। मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए काशी से पधारे आचार्य की ओर से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को एकादशी तिथि पर श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। अयोध्या के राममंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने ही इस मूर्ति का निर्माण किया है। मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बताया कि पहली बार आगरा के लिए मूर्ति बनाने का मौका मिला है। यहां मंदिर में 5 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण कृष्ण शिला से होयसल शैली में किया गया है। मूर्ति बनाने में उन्हें चार माह का समय लगा है। मूर्ति का निर्माण मैसूर में किया गया, इसमें भगवान युवा रूप में आर्शीवाद देते हुए नजर आएंगे। बृहस्पतिवार को भगवान श्रीराम की मूर्ति का नेत्र मिलन मूर्तिकार अरुण योगिराज ने किया। मंदिर का निर्माण आगरा के विजय दत्त पालीवाल की ओर से कराया गया है। प्राण प्रतिष्ठा काशी से आए आचार्य दिनेश अंबा शंकर उपाध्याय, आचार्य सुशील पाठक, पंडित प्रभुनाथ, सुरेंद्र गर्ग, अनक उपाध्याय, रौनक उपाध्याय वैदिक मंत्रों के साथ करा रहे हैं। इस दौरान विजय दत्त पालीवाल, कमल पालीवाल, उषा पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल, विनोद पालीवाल, हेमंत पालीवाल, अनुराग पालीवाल, आदित्य पालीवाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: अयोध्या में रामलला मूर्ति बनाने वाले अरुण ने बनाई प्रभु श्रीराम की नई प्रतिमा, नवलपुर में होंगे दर्शन #CityStates #Agra #NavalpurRamTemple #ShriRamIdolAgra #ArunYogirajIdol #PranPratishthaAgra #KrishnaShilaIdol #AgraReligiousNews #नवलपुरराममंदिर #भगवानश्रीराममूर्ति #अरुणयोगीराजआगरा #प्राणप्रतिष्ठाकार्यक्रम #SubahSamachar