Kurukshetra News: श्री शिरडी साईं बाबा चरण पादुका दर्शन उत्सव कल
कुरुक्षेत्र। समस्त सांई परिवार के तत्वावधान में कल आठ दिसंबर को श्री शिरडी सांई बाबा चरण पादुका दर्शन उत्सव मनाया जाएगा। इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मेहर सिंह मलिक की अध्यक्षता में शनिवार को सांई परिवार के सदस्यों की एक बैठक सेक्टर सात स्थित श्री सत्य सांई मंदिर में आयोजित की गई। इसमें कार्यक्रम की तैयारियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं की ड्य़ लगाई गई। बैठक का संचालन करते हुए डाॅ.विजय शर्मा ने बताया कि श्री सांई बाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के तत्वावधान में श्री शिरडी सांई बाबा चरण पादुका दर्शन उत्सव आयोजित किया जा रहा है जोकि समस्त सांई परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा सोमवार आठ दिसंबर को पिपली रोड स्थित होटल सैफ़रॉन में होगा।गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के सान्निध्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वहीं कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा विशिष्ट स्थिति होंगे। केवल कृष्ण छाबड़ा ने बताया कि इसी दिन सुबह 10 बजे पिपली चौक पर सांई पादुका जत्थे का स्वागत किया जाएगा, यहां से आयोजन स्थल तक शोभायात्रा के रूप में यह जत्था होटल में पहुंचेगा जहां बड़ी संख्या में सांई भक्तों द्वारा चरण पादुका जत्थे का स्वागत किया जाएगा, तत्पश्चात दोपहर दो बजे से सांई पादुका दर्शन कराए जाएंगे, वहीं सांय चार बजे से भव्य सांई भजन संध्या होगी, जिसमें विख्यात गायक पारस जैन और सांई विशाल दास अपने भजनों से सांई बाबा का गुणगान करेंगे। मंच का संचालन दिल्ली के प्रसिद्ध एंकर प्रवीण लूथरा करेंगे। भजन संध्या के पश्चात सांय सात बजे विशाल भंडारा होगा। कार्यक्रम में श्री सांई बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अहिल्यानगर अध्यक्षा अंजू शेंडे, अहिल्यानगर के कलेक्टर डाॅ.पंकज आशिया सहित कई सदस्य शामिल होंगे। इस मौके पर रामशरण, गगनदीप ढींगरा, कमल अरोड़ा, अनिल बजाज,विजय बजाज, राकेश मित्तल, गौरव गर्ग, डीआरगुप्ता, यश अरोड़ा,सन्नी मुंजाल, प्रदीप अरोड़ा, रमन बंसल,तरुण ढींगरा और सुनीता कामरा सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 03:24 IST
Kurukshetra News: श्री शिरडी साईं बाबा चरण पादुका दर्शन उत्सव कल #ShriShirdiSaiBabaCharanPadukaDarshanUtsavTomorrow #SubahSamachar
