श्री श्याम झूलनोत्सव: ऊंट पर दर्शन देंगे खाटू श्याम, हाथी के सूंड़ पर विराजमान होंगे देव; जुटेंगे श्रद्धालु

Varanasi News:श्री श्याम मंडल की ओर से 54वां श्री श्याम झूलनोत्सव 26 और 27 जुलाई को महमूरगंज स्थित शुभम लाॅन में आयोजित किया गया है। पहली बार यूपी में ऐसा झूलनोत्सव हो रहा है जिसमें जयपुर, कोलकाता और दिल्ली सहित देश के कई शहरों के श्याम मंडल के 300 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। खाटू श्याम ऊंट पर सवार होंगे और साथ ही भगवान गणेश, शंकर, मां दुर्गा और हनुमान जी हाथी के सूंड पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। ये जानकारी झूलनोत्सव के स्वागताध्यक्ष दीपक कुमार बजाज और श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक तोदी ने बृहस्पतिवार को मारवाड़ी भवन लक्सा में पत्रकारों को दी। मंत्री पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि अजय खेमका, पंकज तोदी, अजय यादुका और अंकित अग्रवाल के संयोजन में आयोजित इस उत्सव में काशी में प्रथम बार खाटू श्याम का दरबार विभिन्न प्रकार के वेलवेट फैब्रिक और नगीनों से सजेगा। शृंगार कोलकाता और मुंबई के कारीगर करेंगे। रंग-बिरंगे फूलों से सजी झांकी में खाटू श्याम का दिव्य स्वरूप विराजमान होगा। आयोजन के प्रथम दिन सभी देवता झूले पर सवार होंगे और दूसरे दिन विशेष शृंगार होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 23:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्री श्याम झूलनोत्सव: ऊंट पर दर्शन देंगे खाटू श्याम, हाथी के सूंड़ पर विराजमान होंगे देव; जुटेंगे श्रद्धालु #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar