Mathura: ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में मनाया गया श्रीवल्लभाचार्य जी का 548वां जन्मोत्सव, देखें वीडियो

मथुरा स्थित ठाकुर श्री द्वारकाधीश मंदिर में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के संत श्रीवल्लभाचार्य जी का 548वां जन्मोत्सव श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के सेवायतों और अधिकारियों ने आदरपूर्वक आयोजन की अगुवाई की। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि आयोजन गोस्वामी श्री वागीश कुमार जी महाराज (काकरोली) की आज्ञा अनुसार संपन्न हुआ। सभी श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया कि वे श्री वल्लभाचार्य जी द्वारा दिखाए गए ठाकुर जी की भक्ति के मार्ग का अनुसरण करते रहेंगे। जन्मोत्सव के दौरान मंदिर के मुखिया एवं अधिकारियों द्वारा श्री वल्लभाचार्य जी को पटुका अर्पित किया गया, और मंदिर के प्राचार्य ने उनके जीवन और उपदेशों पर प्रकाश डाला। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने वल्लभाचार्य जी की चिटपट (पावन स्मृति स्थल) पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राकेश तिवारी ने यह भी जानकारी दी कि यदि अगले वर्ष सब अनुकूल रहा, तो मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर द्वारा श्री वल्लभाचार्य जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में मनाया गया श्रीवल्लभाचार्य जी का 548वां जन्मोत्सव, देखें वीडियो #CityStates #Mathura #Agra #ShriVallabhacharya #548thBirthAnniversary #ThakurDwarkadhishTemple #SubahSamachar