Firozabad News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरु

फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा पंडाल पहुंचकर समाप्त हो गई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया।कलश यात्रा का शुभारंभ हरिओम आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा में 121 महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। कलश यात्रा में धर्म पताका ध्वज लेकर घोड़े चल रहे थे। उसके पश्चात राधाकृष्ण के स्वरूप में झांकियां चल रही थीं। 121 माताएं कन्याएं सिर पर कलश लिए पीत वस्त्र पहने चल रही थी। कथा वाचक सुशील महाराज डोले में विराजमान थे। डोले के आगे भागवत कथा के आयोजन करता एवं धर्मप्रेमी चल रहे थे। कथावाचक सुशील महाराज ने भागवत पंडाल में श्रीमद्भागवत कथा का महत्व समझाया तथा धर्म के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी। इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मोहन देव शंखवार, श्रीनिवास शर्मा, मंदिर महंत रमेश आनंद, यज्ञ पति विपिन भारद्वाज एवं सुधा भारद्वाज, परीक्षित रामवीर शर्मा एवं गीता शर्मा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, पंकज भारद्वाज, अनुराग मिश्रा, किशन यादव, धीरज गुप्ता, अनिल यादव, मुकेश शुक्ला, रामू गोस्वामी, कौशल किशोर, बॉबी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरु # #FirozabadNews #KalashProcession #ShrimadBhagwat #SubahSamachar