Baghpat News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

खेकड़ा। मोहल्ला रामपुर स्थित सदाशिव शक्ति मंदिर में भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुुुओं ने धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग ले धर्म लाभ उठाया।बड़ागांव मार्ग स्थित सदाशिव शक्ति मंदिर से शनिवार सुबह करीब नौ बजे भगवान आशुतोष की पूजा-अर्चना के साथ कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर धार्मिक गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थी।कलश यात्रा रेलवे रोड, पाठशाला रोड, पांडव चौक, यादव चौक, मोहल्ला अहिरान और मोहल्ला विजयनगर का भ्रमण कर वापस मंदिर में पहुंची। मंदिर में कथा स्थल पर के बीच कलशों की स्थापना कराई गई। इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनकर धर्म लाभ उठाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ #ShrimadBhagwatKathaBeginsWithKalashYatra #SubahSamachar