Kangra News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। नगरोटा बगवां के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का आगाज हुआ। यह कथा श्री पंच रामानंद वैष्णव दुआबा मंडल, पंजाब दिगंबर अखाड़ा द्वारा करवाई जा रही है। इसमें पंजाब के स्वामी रामदास जी कथा वाचन करेंगे।कार्यक्रम के शुभारंभ पर बुधवार सुबह नगरोटा बगवां बाजार में कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रबंध कारिणी सभा अध्यक्ष बलराम पुरी और बिपिन चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और प्रतिदिन मंदिर में झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। कथा वाचन प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगा। भजन संकीर्तन प्रतिदिन रात 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा। पूजा प्रतिदिन रात 8 से 10 बजे तक होगी। कार्यक्रम का समापन 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे भंडारे के साथ होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar