Solan News: चायल में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

संवाद न्यूज एजेंसीचायल (सोलन)। चायल के समीप हीरानंदपुरी सन्यास आश्रम में श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। स्थानीय महिलाओं ने चायल बाजार से आश्रम तक कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा शुरु की गई। कथा के पहले दिन आचार्य चंदन कृष्णा भारद्वाज ने राजा परीक्षित की कथा सुनाई। उन्होंने कथा की व्याख्या में बताया कि राजा परीक्षित बहुत दयालु था। एक बार वह जंगल में शिकार हेतु गया था तो रास्ता भटक गया। उसे जोर की प्यास लगी थी। वह शमिक ऋषि के आश्रम में पहुंच गया। उसने वहां जाकर पानी मांगा किंतु ऋषि तपस्या में लीन थे। राजा कलयुग के प्रभाव में था। उसने इसे अपना अपमान समझा। क्रोधित होकर मरा हुआ सांप ऋषि के गले में डाल दिया। जब शमिक के पुत्र श्रृंगी ऋषि ने यह देखा तो उन्होंने श्राप दे दिया कि जिसने भी यह सांप मेरे पिता के गले में डाला है, सातवें दिन तक्षक के डसने से उसकी मृत्यु हो जाएगी। जब शमिक ऋषि को इसका पता चला तो वह दुखी हुए। वह राजा परीक्षित के पास गए और अपने पुत्र की ओर से क्षमा मांगी। परीक्षित ने भी अपने जीवन के अंतिम सात दिन श्रीमद्भागवत कथा सुनने का निश्चय किया। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा को ज्ञान का सागर बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: चायल में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू #ShrimadBhagwatKathaStartedWithKalashYatraInChail #SubahSamachar