Hamirpur (Himachal) News: श्रीमद्भागवत कथा भगवान श्रीकृष्ण के मुख की वाणी

गलोड़ (हमीरपुर)। गांव लोअर हड़ेटा में महिला भागवत कमेटी और समस्त गांव वासियों के सौजन्य से श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। आरती के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा में शास्त्री अमित लखनपाल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में श्रीमद्भागवत कथा श्रेष्ठ मानी गई है।जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है। सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा का श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। यह कथा भगवान श्रीकृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध के प्रसंग का उल्लेख होने के साथ-साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महता के बारे में भी बताया गया है। इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ-साथ मोक्ष को प्राप्त करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 23:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: श्रीमद्भागवत कथा भगवान श्रीकृष्ण के मुख की वाणी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar