Shruti Haasan: रिश्तों को लेकर श्रुति हासन ने किया खुलासा, बोलीं- मैंने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है…
अभिनेत्री श्रुति हासन ने हाल ही में अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की है। उनका नाम अभिनेता माइकल कॉर्सेल और विजुअल आर्टिस्ट शांतनु हजारिका के साथ जुड़ा। अब अभिनेत्री ने एक बातचीत में साझा किया कि उन्हें किसी चीज का पछतावा नहीं है। पढ़िए अभिनेत्री ने क्या कहा मैंने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई अभिनेत्री ने फिल्मफेयर के साथ बातचीत की। जब श्रुति से पूछा गया कि क्या ऐसा कुछ है जिसे वह अपने जीवन में फिर से करना चाहेंगी जिसका उन्हें पछतावा हो। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, मैंने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है और काश मैंने ऐसा नहीं किया होता। बाकी सब चीजों के लिए मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। मैं सोचती हूं कि ठीक है। मैं एक जोकर थी, कोई बात नहीं। बस कुछ लोग जो मेरे लिए बहुत कीमती थे, मैंने उन्हें गलती से चोट पहुंचाई और अब मैं हमेशा अपना समय इसके लिए माफी मांगने में बिताती हूं। यह खबर भी पढ़ें:Riteish Deshmukh:"कश्मीर हमारा है", पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा रिश्तों को लेकर श्रुति ने क्या कहा अभिनेत्री से जब उनके रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने रिश्तों से इतनी प्रभावित नहीं होती। अभिनेत्री ने कहा कि यह वर्षों से नहीं बदला है। उन्होंने आगे कहा, हम सभी के पास एक खतरनाक एक्स होता है। इसके अलावा मैं बिना किसी पछतावे के उस चैप्टर को बंद कर देती हूं। इसलिए जब लोग कहते हैं, ओह, यह कौन सा नंबर का बॉयफ्रेंड है आप समझ नहीं रहे हैं। आपके लिए यह एक नंबर है, मेरे लिए यह वो नंबर है जब मैं अपने प्यार को नहीं पा सकी। मुझे इसके बारे में बहुत बुरा नहीं लगता, लेकिन थोड़ा बुरा लगता है। बेशक, मैं इंसान हूं। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि जब भी उनका कोई रिश्ता खत्म होता है तो वह अपने पार्टनर को इसका दोष नहीं देती हैं। यह खबर भी पढ़ें:Box Office Collection:वीकएंड पर ग्राउंड जीरो ने हासिल की बढ़त, केसरी 2 ने लगाई छलांग; जानिए जाट का हाल श्रुति हासन का वर्क फ्रंट श्रुति हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2023 की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी, वाल्टेयर वीरय्या, द आई, हाय नन्ना और सालार में देखा गया था। मौजूदा समय में वह लोकेश कनगराज की कुली, एच विनोथ की जन नायकन और मिस्किन की ट्रेन में काम कर रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:07 IST
Shruti Haasan: रिश्तों को लेकर श्रुति हासन ने किया खुलासा, बोलीं- मैंने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है… #Entertainment #SouthCinema #National #ShrutiHaasan #Relationship #ShrutiHaasanOnRelationship #SubahSamachar