Shruti Haasan: श्रुति हासन को मंदिर जाने की नहीं थी अनुमति, इसलिए चोरी-चोरी करती थीं यह काम, पेरेंट्स बने वजह?

साउथ की जानी मानी अभिनेत्री श्रुति हासन बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं। श्रुति न केवल अपने अभिनय के लिए बल्कि अपने मुखर स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री पिछले दिनों अपने माता-पिता के तलाक को लेकर भी खुलकर बात कर चुकी हैं। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने बताया कि क्योंकि उनके माता-पिता का धर्म पर भरोसा नहीं था, इसलिए वह चोरी-चोरी मंदिर जाती थीं। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shruti Haasan: श्रुति हासन को मंदिर जाने की नहीं थी अनुमति, इसलिए चोरी-चोरी करती थीं यह काम, पेरेंट्स बने वजह? #Entertainment #National #ShrutiHaasan #ShrutiHaasanNews #ShrutiHaasanReligion #KamalHaasan #Sarika #KamalHaasanSarikaDivorce #KamalHaasanAtheist #SubahSamachar