शुभम लोहिया बसपा में हुए शामिल
हस्तिनापुर। कस्बे के समाजसेवी एवं किसान संगठन से जुड़े शुभम लोहिया सोमवार को बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर सतपाल सिंह पीपला और जिला अध्यक्ष सुभाष प्रधान की मौजूदगी में बसपा में शामिल हो गए। शुभम लोहिया ने बताया कि वह बसपा की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय योजनाओं से काफी प्रभावित हुए और वह अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर उनके साथ हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष बृजपाल सिंह एवं कई समर्थक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 17:23 IST
Read More:
Shubham Lohia joined BSP
शुभम लोहिया बसपा में हुए शामिल #ShubhamLohiaJoinedBSP #SubahSamachar