IND vs AUS Playing-11: फॉर्म की तलाश में गिल, भारत के पास सीरीज में बढ़त बनाने का मौका; ऑस्ट्रेलिया को दो झटके
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला सीरीज में निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, लेकिन मौजूदा हालात में भारतीय टीम थोड़ा मजबूत नजर आ रही है।चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच गुरुवार को दोपहर 1:45 बजे कैरारा (गोल्ड कोस्ट) में खेला जाएगा। भारत इस मैच में जीत के साथ सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 09:05 IST
IND vs AUS Playing-11: फॉर्म की तलाश में गिल, भारत के पास सीरीज में बढ़त बनाने का मौका; ऑस्ट्रेलिया को दो झटके #CricketNews #International #IndiaVsAustralia4thT20i #ShubmanGill #SuryakumarYadav #AbhishekSharma #ArshdeepSingh #WashingtonSundar #MitchellMarsh #IndVsAus2025 #SubahSamachar
