IND vs SA: ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट...वो भी बतौर कप्तान! मैच के लिए उत्साहित हैं गिल, प्लेइंग-11 पर कहा ये
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने टीम चयन को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। गिल ने माना कि टीम संयोजन तय करने में अक्सर यह संघर्ष रहता है कि अतिरिक्त स्पिनर लिया जाए या तेज गेंदबाज। इसके अलावा वह ईडन गार्डन्स में अपने पहले टेस्ट को लेकर भी बेहद उत्साहित दिखे। गिल का यह कोलकाता में पहला टेस्ट होगा और वो भी बतौर कप्तान। उनके नाम इस मैदान से खास उपलब्धि जुड़ गई। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में वह स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग-11 में नहीं थे। भारत छह साल बाद ईडन गार्डन्स में कोई टेस्ट खेलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:39 IST
IND vs SA: ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट...वो भी बतौर कप्तान! मैच के लिए उत्साहित हैं गिल, प्लेइंग-11 पर कहा ये #CricketNews #International #ShubmanGill #IndVsSaTest #IndiaVsSouthAfrica2025 #EdenGardensTest #TeamIndia #RavindraJadeja #AxarPatel #JaspritBumrah #MohammadSiraj #WashingtonSundar #SubahSamachar
