महाशिवरात्रि पर इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, करियर-निवेश में मिलेंगे अच्छे परिणाम

Maha Shivratri 2026: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का अत्यंत पवित्र पर्व है, जिसे फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा-अर्चना का विधान है। इस शुभ दिन पर रुद्राभिषेक करने से जीवन के समस्त दुखों का अंत होता है और महाकाल शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं। इस बार महाशिवरात्रि ज्योतिष दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहने वाली है। दरअसल, महाशिवरात्रि15 फरवरी को मनाई जाएगी। इस तिथि पर सौभाग्य के कारक शुक्र और ग्रहों के राजकुमार बुध कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। दोनों ग्रहों की युति इस राशि में होगी, जिससे शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर शुक्रादित्य योग का दुर्लभ संयोग बना रहेगा। इसके प्रभाव से कुछ राशियों को लाभ और महादेवी की कृपा प्राप्त होने वाली है। ऐसे में आइए इन लकी राशियों को जानते हैं। Budh Gochar 2026:बुध करेंगे शनि के घर प्रवेश, कुंभ सहित इन राशि वालों का चमक उठेगा भाग्य Guru Margi 2026 :गुरु होंगे मार्गी, इन राशियों के लिए शुभ और अचानक धन लाभ में वृद्धि के योग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाशिवरात्रि पर इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, करियर-निवेश में मिलेंगे अच्छे परिणाम #Predictions #National #MahaShivratri2026 #MahaShivratri2026Date #MahaShivratri2026ShubhYog #KabHaiMahaShivratri2026 #MahaShivratriShukraAdityaYog #SubahSamachar