Shukra Gochar 2025: सुख और वैभव देने वाले शु्क्र ग्रह करेंगे गोचर, जानें मेष राशि पर प्रभाव
Shukra Gochar 2025: 26 जुलाई 2025, सुख, वैभव, सौंदर्य, भोग-विलास और धन के कारक ग्रह शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ की यात्रा को विराम देते हुए बुधदेव की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। शुक्र के मिथुन राशि में गोचर करने से देवगुरु के साथ इनकी युति होगी जिससे गजलक्ष्मीराजयोग का निर्माण हो रहा है। आपको बता दें गुरु हर माह राशि परिवर्तन करते हैं और देवगुरु बृहस्पति एक राशि में करीब 12 महीनों तक रहते हैं फिर उसके बाद दूसरी राशि में जाते हैं। गुरु और शुक्र की मिथुन राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों के ऊपर प्रभाव देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं शुक्र के गोचर करने से मेष राशि वालों पर किस तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा। Surya Gochar 2025:3 अगस्त से इन राशि वालों का बढ़ेगा मान-सम्मान, नौकरी के भी मिलेंगे नए अवसर मेष राशि पर शुक्र के गोचर का प्रभाव मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होते हैं। आपकी राशि में शुक्र का गोचर तीसरे भाव में होगा और शुक्र-गुरु की युति से बना गजलक्ष्मी राजयोग इसी भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा। भाग्य प्रबल रहेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इससे कार्यक्षेत्रों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलने के योग बन रहे हैं। जो लोग वैवाहिक जीवन में हैं उनके जीवन में अगर कोई परेशानियां चल रही है तो वह दूर होंगी। आपका अटका हुआ काम जल्द से जल्द पूरा होगा। आपकी आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी होगी। परिवार में सुख शांति की प्राप्ति होगी। Khappar Yog:सूर्य और मंगल बना रहे हैं खप्पर योग, इन राशियों को रहना होगा सतर्क ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का महत्व वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है। यह दैत्यों के गुरु माने जाते हैं और इन्हे धन, वैभव, प्रेम, आकर्षण, भोग-विलास आदि का कारक ग्रह माना जाता है। शुक्र ग्रह मीन राशि में उच्च के होते हैं और इन्हे वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त है। जब भी शुक्र वृषभ, तुला और मीन राशि में होते हैं तो बहुत ही शुभ और ताकतवर माने जाते हैं। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र मजबूत होते हैं वे बहुत ही सुंदर और आकर्षण से युक्ति होते हैं। अगर किसी की कुंडली में शुक्र ग्रह अच्छी स्थिति में विराजमान होते हैं तो व्यक्ति को सभी तरह के ऐशोआराम, सुख-सुविधा, धन-दौलत और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। Bhadra Rajyog:सितंबर में बुध करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, भद्र राजयोग का प्रभाव इन राशियों को दिलाएगा धनलाभ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:20 IST
Shukra Gochar 2025: सुख और वैभव देने वाले शु्क्र ग्रह करेंगे गोचर, जानें मेष राशि पर प्रभाव #Predictions #VenusTransit #SubahSamachar