Nakshatra Gochar: पुष्य नक्षत्र में शुक्र करेंगे गोचर, इन 5 राशियों को मिलेगा लाभ

Venus transit in Pushya Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, कला, भौतिक सुख और रचनात्मकता का प्रतीक माना जाता है। 23 अगस्त 2025 की रात 8 बजकर 42 मिनट पर शुक्र कर्क राशि में रहते हुए पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। पुष्य नक्षत्र को सबसे शुभ नक्षत्रों में गिना जाता है क्योंकि इसमें बृहस्पति की कृपा और शनि की स्थिरता दोनों का समावेश होता है। ऐसे में शुक्र का इस नक्षत्र में गोचर कुछ राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। Saptahik Rashifal(18-24 August):मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह सौभाग्य लेकर आएगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल इस दौरान जहां कई जातकों के प्रेम और दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी, वहीं आर्थिक रूप से भी शुभ समाचार मिलने की संभावना रहेगी। रचनात्मकता और कला से जुड़े लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। चंद्रमा के स्वामीत्व के कारण यह गोचर भावनाओं को गहराई देगा और रिश्तों में संवेदनशीलता बढ़ा सकता है। कुल मिलाकर यह गोचर कुछ राशियों के लिए उन्नति और सौभाग्य का मार्ग खोलने वाला रहेगा। Weekly Love Rashifal (18-24 Auguust):शुक्र-बुध की युति इन राशियों में बढ़ाएगी प्रेम, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nakshatra Gochar: पुष्य नक्षत्र में शुक्र करेंगे गोचर, इन 5 राशियों को मिलेगा लाभ #Predictions #National #VenusTransit2025 #VenusInCancer #PushyaNakshatraTransit #August23VenusTransit #VenusTransitInCancerAndPushyaNakshatraBenef #ZodiacSignsBenefitingFromVenusTransitAugust #VenusTransitAugust232025AstrologyPredictions #VenusTransitInPushyaNakshatra2025Beneficial #SubahSamachar