Shukra Vakri 2025: 2 मार्च से शुक्र मीन राशि में हो रहे हैं वक्री, ये राशियां रहें सावधान

Shukra Vakri in Meen Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन व्यक्तियों पर शुक्र की कृपा नहीं होती, वे मेहनत करने के बावजूद धन, वैभव और प्रेम से वंचित रह जाते हैं। जब शुक्र किसी राशि में गोचर करते हैं, तो इसका प्रभाव केवल उसी राशि तक सीमित नहीं रहता, बल्कि मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर इसका अलग-अलग असर होता है। धन और वैभव के स्वामी शुक्र 02 मार्च, 2025 को सुबह 05:12 बजे मीन राशि में वक्री होंगे। शुक्र के मीन राशि में गोचर से कुछ राशियों में संघर्ष बढ़ सकता है। शुक्र के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय भी किए जाने चाहिए। आइए, जानते हैं कि शुक्र के मीन राशि में वक्री होने से किन राशियों के लिए संघर्ष बढ़ेगा। होली पर सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग, इन राशियों को करियर-कारोबार में मिलेगी तरक्की मंगलदेव करेंगे कर्क राशि में प्रवेश, इन राशि वालों के जीवन में होगा सकारात्मक बदलाव

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 11:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shukra Vakri 2025: 2 मार्च से शुक्र मीन राशि में हो रहे हैं वक्री, ये राशियां रहें सावधान #Predictions #National #VenusRetrogradeInPisces2025Timings #ShukraGocharMeenKaPrabhav #VenusRetrogradeInPiscesEffect #ShukraKiskeDevtaHai #ShukraGochar2025 #VenusTransitInPisces2025 #VenusTransitDates #JupiterTransit2025 #SubahSamachar