Fact Check: हिंदू लड़की पर मुस्लिम पति ने की घरेलू हिंसा, जानें पड़ताल में दावे का सच
सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीरलड़की के चेहरे पर चोट नजर आ रही है। तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह लड़की पीएम मोदी और सीएम योगी की आलोचना करती थी। इस लड़की ने एक मुस्लिम लड़के के साथ शादी की उसके बाद महिला के साथ घरेलू हिंसा हुई। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि इस तस्वीर को जिस रूप में शेयर किया जा रहा है, उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल तस्वीर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर श्वेता पुंडीर की है। इसमें घरेलू हिंसा जैसा कोई मामला नहीं है। क्या है दावा इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि लड़की ने अपने मां-बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्लिम लड़के से शादी की। अब लड़की के पति ने उसके साथ गाय न खाने के कारण मारपीट की है। रूही (@KhurapatiRuhi) नाम के एक एक्स यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करके लिखा “ये वही लड़की है जिसने आज से 1 साल पहले कहा था मुस्लिम लोग गलत नहीं होते मोदी और योगी की वजह से मुस्लिमों को बदनाम किया जा रहा है। मैं अब्दुल से प्यार करती हूँ और उसी से निकाह करूँगी जिसे जो बोलना है बोले, मेरे माँ बाप मेरे दुश्मन है क्योंकि वो मुझे मुस्लिम से शादी करने से रोक रहे है। इसलिए मेरे लिए सब मर गये है, मैं अपनी मर्ज़ी से शादी कर रही हूँ। और आज अब्दुल इसे मार रहा है क्योंकि इसको गाय खाना पसंद नहीं और इस्लाम में गाय खाना जायज है।" अब्दुल का एक और कारनामा” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें श्वेता पुंडीर नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर यह तस्वीर देखने को मिली। इस अकाउंट पर तस्वीर को 1 अगस्त को पोस्ट करके लिखा गया था “प्यार करता है तभी तो मरता है।” श्वेता पुंडीर एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है। पांच लाख से ज्यादा और फेसबुक पर 59 हजार फॉलोअर्स है। आगे हमने श्वेता केसोशल मीडिया अकाउंट को सर्च किया। यहां हमें उनके अकाउंट पर हमें 2 अगस्त को उसी ड्रेस में फोटो मिली जिसमें उनका चोट वाली तस्वीर वायरल हो रही है। लेकिन इस तस्वीर में उनके चेहरे में चोट नहीं लगी थी। उनके अकाउंट पर कई शूटिंग के वीडियो भी मौजूद हैं। आगे सर्च करने पर हमें उनका एक और वीडियो मिला। इस वीडियो में उनके चेहरे पर चोट दिख रही है। इस वीडियो में व्यंग्यात्मक तरीके से लड़कियों को बता रही हैं कि जो आपसे प्यार करता है वह आप पर हाथ नहीं उठाता है। इस वीडियो को ध्यान से देखने पर आप देख सकते हैं कि जैसे-जैसे श्वेता पुंडीर के चेहरे के भाव बदलते हैं, उनकी आंखें और गालों की हड्डियां भी बदलती हैं। इससे हमें शक हुआ कि शायद इसमें किसी डिजिटल फ़िल्टर का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह के फिल्टर आम तौर पर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर मिलते हैं। स्नैपचैट पर इन फिल्टर को लेंससे जाना जाता है। आगे हमने स्नैपचैट पर इस तरह से चेहरे पर चोट लगे हुए फिल्टर को लेंसपर सर्च किया तो यहां हमें कई फिल्टर मिले। वहीं हमेंmmmooort9 Lens नाम से एक लेंस मिला।इसे रुमिन ताबुक ने बनाया है। इस लैंस सेचेहरे पर चोट के निशान दिखने लगते हैं। इस लेंस का इस्तेमाल करके जिसने भी वीडियो बनाए थे,उनके भी वीडियो इसलेंस के डिटेल में दिख रहे थे। यहां हमें श्वेता पुंडीर का वीडियो भी देखने को मिला। इससे यह साफ होता है कि फोटो इसी लेंस का इस्तेमाल करके ली गई हैं। पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में साफ है कि महिला के साथ कोई घरेलू हिंसा नहीं हुई है। वह एक सोशल मीडिया क्रिएटर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 16:09 IST
Fact Check: हिंदू लड़की पर मुस्लिम पति ने की घरेलू हिंसा, जानें पड़ताल में दावे का सच #FactCheck #National #Communalism #HinduMuslim #DomesticViolence #SubahSamachar