Maharajganj News: बागापार के श्याम करन ने खलीलाबाद के मंजीत को दिखाया आसमान
महराजगंज। सदर ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार चौराहे पर बाजार में एक दिवसीय दंगल का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के ग्राम प्रधान बागापार विवेक प्रताप सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र शुक्ल ने कुश्ती का शुभारंभ कराया। जानकारी के अनुसार, बागापार में कुश्ती में कुल 22 जोड़ी पुरुष व 4 जोड़ी महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसमें पुरुष वर्ग में बागापार के श्याम करन व खलीलाबाद के मंजीत के बीच मुकाबला हुआ। इसमें श्याम करन ने मंजीत को पटकनी दी। दूसरा मुकाबला सत्येंद्र धनेवा धनेई और खलीलाबाद के जुगुल के बीच हुआ, जिसमें सत्येंद्र ने बाजी मार ली। महिला वर्ग में आंचल और कविता के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कबिता यादव ने बाजी मारी है। साक्षी गुप्ता व प्रिया के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला। आरुषि ने अंजलि को आसमान दिखाया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:15 IST
Maharajganj News: बागापार के श्याम करन ने खलीलाबाद के मंजीत को दिखाया आसमान #MaharajganjNews #SubahSamachar