Agra News: एक ही चिता पर तीन भाई बहनों का किया गया अंतिम संस्कार
पटियाली। क्षेत्र के गांव नीवलपुर में दीवार गिरने के हादसे से एक परिवार के तीन सगे भाई बहनों की मौत ने परिजन और ग्रामीणों को झकझोर दिया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतक भाई बहनों के शव घर पर पहुंचे तो मंजर चीखों का बन गया। ग्रामीण बमुश्किल परिवार के लोगों को ढांढस बंधा रहे थे। यही आलम सोमवार सुबह पीड़ित परिवार में था जब तीनों मृतकों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ तीन अर्थियां चिता पर देख सबकी आंखें नम हो गईं।रविवार को नीवलपुर गांव में सुबह के समय यह हादसा हुआ था। तभी से पूरे गांव में अफरातफरी और चीत्कार का माहौल बना हुआ था। इस हादसे में मौत का शिकार हुए भाई योगेंद्र, बहनों में काजल और स्नेहलता के शव पोस्टमार्टम को भेजे थे। मृतक भाई बहनों की मां सुधा और मृतक योगेंद्र की पत्नी अर्चना का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार इस हादसे के सदमे को बर्दाश्त न कर पाने से बेहोश हो रहीं थीं। गांव में पूरी रात चीत्कार मचता रहा। सुबह होते ही गांव के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटने लगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नीवलपुर सहित आसपास के गांव के तमाम ग्रामीण पहुंच गए। चीत्कार के बीच तीनों भाई बहनों के शव अलग-अलग अर्थी पर ले जाए गए। एक साथ तीन शव निकलते देख हर किसी का धैर्य जवाब दे रहा था। एक ही चिता पर तीनों भाई बहनों का अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई रिंकू ने चिता को मुखाग्नि दी। धू-धू कर जलती चिता को देख अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:48 IST
Agra News: एक ही चिता पर तीन भाई बहनों का किया गया अंतिम संस्कार # #KasganjNews #NivalpurIncident #SiblingsFuneral #SubahSamachar