Haridwar: सिडकुल पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों की खुली पोल, तड़के ही बदमाशों ने फैक्टरी में डाली डकैती
एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्टरी में डकैती की घटना ने सिडकुल पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी। मोटरसाइकिलें चोरी और छिनैती की घटनाओं के बाद अब बदमाशों ने डकैती की घटना अंजाम दे डाला। इस घटना से पुलिस गश्त की पोल भी खुलकर सामने आई है। सलेमपुर महदूद में करीब 50 से 60 फैक्टरियों हैं। इनमें अधिकांश फैक्टरियों में वाहनों से संबंधित उपकरण बनाने का काम होता है। जिस फैक्टरी में डकैती की घटना हुई उसके आसपास कई फैक्टरियों बंद पड़ी हैं। यहां न सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न पुलिस गश्त करती है। जबकि आबादी क्षेत्र फैक्टरियों से करीब आधा किलोमीटर दूर है। डकैती की घटना के बाद आसपास के कुछ लोगों से अमर उजाला ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रोजाना फैक्टरियों के आसपास नशेड़ी, असामाजिक तत्व घूमते हैं। लेकिन पुलिस कोई गश्त तक नहीं करती है। रात में गश्त जरूर होना चाहिए। डकैती पड़ने के बाद आसपास के लोगों में भी दहशत बनी है। फैक्टरी में नहीं लगे हैं सीसीटीवी जिस फैक्टरी में डकैती पड़ी वहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। जबकि आसपास बंद पड़ी फैक्टरियों में भी कैमरे नहीं है। फैक्टरी में बिजली का कनेक्शन नहीं है। रात में भी सोलर लाइटों से ही फैक्टरी में रोशनी रहती है। तो पहले ही कर ली गई थी रेकी आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पहले ही फैक्टरी को लेकर अच्छी तरह वाकिफ थे। लाइट और सीसीटीवी कैमरे न होने की जानकारी पहले से ही बदमाशों को ही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 00:04 IST
Haridwar: सिडकुल पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों की खुली पोल, तड़के ही बदमाशों ने फैक्टरी में डाली डकैती #CityStates #Haridwar #ArmedMiscreants #RobberyInFactory #Robbery #RobberyInHaridwar #HaridwarAfterHostage #SubahSamachar