Siddharthnagar News: आज होगा सिद्धार्थनगर महोत्सव का आगाज
आज होगा सिद्धार्थनगर महोत्सव का आगाजपहले दिन हंसराज रघुवंशी के भजनों पर झूमेंगे लोग, पांच दिन तक जलवा दिखाएंगे कलाकारझूलों पर आनंद लेंगे बच्चे, मेले में लुत्फ उठाएंगे लोगसंवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। बीएसए मैदान में शनिवार से पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव का आगाज होगा। आयोजन समिति ने अंतिम दिन तक तैयारियां पूरी कीं। पहले दिन हंसराज रघुवंशी के भजनों पर लोग झूमेंगे और जादू शो भी होगा। लोग मेले में लुत्फ उठाएंगे। बच्चों को झूलों पर आनंद प्राप्त होगा। विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी में नया जानने और मनपसंद सामान को खरीदने की सुविधा मिलेगी। महोत्सव के उद्घाटन के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को आमंत्रित किया गया है। दोपहर दो बजे से उद्घाटन समारोह शुरू होगा, जिसमें सांसद जगदंबिका पाल, राज्य सभा सदस्य बृजलाल, विधायक श्यामधनी राही एवं विनय वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बार पंडाल की दिशा बदल दी गई है। अब मेला परिसर में मौजूद लोग भी पंडाल में होने वाले कार्यक्रम दूर से देख सकेंगे। छह स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगेगी, ताकि पंडाल के बाहर के लोग भी आसानी से कार्यक्रम देख और सुन सके। बीएसए कार्यालय की ओर वीआईपी गेट बना है, जबकि राजकीय पुस्तकालय और डीआईओएस कार्यालय के पास सामान्य गेट बनाए गए हैं। ----आज के कार्यक्रमदोपहर 2 :00 बजे- महोत्सव का शुभारंभशाम 5:00 बजे- सम्राट जादूगर का शोशाम 6:30 बजे- उड़ान बैंड का देश भक्ति आधारित नृत्य कार्यक्रमशाम 7:30 बजे- लोकगायक सुरेश कुशवाहा व मुन्नी देवी की प्रस्तुतिरात 8.30 बजे- हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या----------अब होंगे तीन महोत्सव जिले में 29 साल बाद कपिलवस्तु महोत्सव का नाम सिद्धार्थनगर महोत्सव किया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, सिद्धार्थनगर महोत्सव के बाद महात्मा बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महोत्सव करने की योजना है, जबकि दो वर्ष से डुमरियागंज में नवंबर में आयोजन समिति अमरगढ़ महोत्सव आयोजित कर रही है।-------सुरक्षा में लगेंगे 550 पुलिसकर्मीसिद्धार्थनर महोत्सव में 550 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी, जबकि आवश्यकता पड़ने पर फोर्स बढ़ाई जा सकती है। एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि मेला स्थल पर सादी ड्रेस में भी महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगी। 23 थाना प्रभारी/इंसपेक्टर, 125 सब इंसपेक्टर, 76 महिला सिपाहियों सहित 550 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।----------ऐसी है पार्किंग व्यवस्था0 हाईडिल की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कांशीराम आवास कालोनी के सामने अशोक मार्ग स्थित ग्राउंड में होगी, वहां से वाहन खड़ा करने के बाद लोग महोत्सव स्थल तक पैदल ही जाएंगे।0 साड़ी तिराहा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पीडबल्यूडी ग्राउंड व बसडिलिया मोड़ के पास मैदान में होगी। 0 वीवीआईपी, वीआईपी, सेलिब्रिटी/मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग वीआईपी गेट पास ग्राउंड में होगी।------------पांच दिन तक बदला रहेगा मार्ग 0 धानी, उसका की तरफ आने वाले बड़े वाहन, जिन्हे बर्डपुर, मोहाना, शोहरतगढ़ व बांसी की तरफ जाना है, वे पकड़ी से सनई होते हुए जाएंगे।0 शोहरतगढ़ चिल्हिया तथा बांसी की तरफ से आने वाले बड़े वाहन, जिन्हें उसका, धानी की तरफ जाना है, वे सनई से पकड़ी उसका होते हुए जाएंगे।0 मोहाना, बर्डपुर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन, जिन्हें उसका, धानी की तरफ जाना है, वे साड़ी सनई से पकड़ी, उसका होते हुए जाएंगे।0 मोहाना, बर्डपुर, कपिलवस्तु, बांसी, शोहरतगढ़, चिल्हिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन, जिन्हें नवीन मंडी स्थल की तरफ जाना है, वे सनई से पकड़ी व हाइडिल तिराहे से होते जाएंगे ।0 मोहाना, बर्डपुर, कपिलवस्तु, बांसी, शोहरतगढ़, चिल्हिया, उसका की तरफ से आने वाले ऐसे बड़े वाहन, जो शहर में प्रवेश करना चाहते हैं, वे रात 1:00 से सुबह 8:00 बजे तक शहर में प्रवेश कर सकेंगे या बाहर जा सकेंगे।-----मिलेगी बसों की सुविधापरिवहन निगम ने सिद्धार्थनगर महोत्सव में तीन अतिरिक्त बसें लगाई हैं। महोत्सव में आने वाले लोगों को डुमरियागंज, ककरहवा और बढ़नी में शाम पांच बस मिलेगी और महोत्सव की समाप्ति के बाद बस वापस भी भेजी जाएगी। एआरएम जगदीश प्रसाद ने बताया कि महोत्सव के लिए तीन बसों की सुविधा दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:48 IST
Siddharthnagar News: आज होगा सिद्धार्थनगर महोत्सव का आगाज #SiddharthnagarFestivalWillStartToday #SubahSamachar