Siddharthnagar News: आएंगी पांच और छोटी बसें, छोटे रूट पर भी सफर होगा आसान

सिद्धार्थनगर। परिवहन निगम जल्द ही डिपो में पांच और छोटी बसें भेजेगा। इससे अन्य छोटे रूट के यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक जिले में दो छोटी बसें भेजी गईं हैं, जिन्हें कई रूटों पर संचालित किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर डिपो से 10 छोटी बसों की डिमांड की गई थी, जिससे जरूरत वाले रूटों पर इन्हें संचालित किया जा सके। वहीं ऐसे ही कई अन्य रूटाें पर भी छोटी बस की जरूरत हैं, लेकिन बसें न होने से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब जल्द ही सभी छोटी रूटों पर बसों का संचालन होगा। इसके लिए जिले को पांच और छोटी बसें परिवहन निगम की ओर से भेजी जाएंगी। बसों के आने से गोरखपुर व लखनऊ की तरह ही छोटे रूटों पर इनका संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे लोगों को सफर में सहूलियत मिलेगी। जिला मुख्यालय से लेकर अन्य छोटे रूटों पर बसें संचालित होने से यात्रियों को प्राइवेट वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एआरएम विजय कुमार गंगवार ने बताया कि छोटी बसें आ रही हैं। इससे लोकल यात्रियों को सफर में आसानी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: आएंगी पांच और छोटी बसें, छोटे रूट पर भी सफर होगा आसान #SiddharthnagarNews:DeoptToGetFiveNewMiniBus #Siddharthnagar #Gorakhpur #Lucknow #Transport #PublicTransport #BusService #GovernmentInitiative #LocalRoutes #InfrastructureDevelopment #PassengerConvenience #StateTransportCorporation #DepotOperations #RuralConnectivity #TransportationImprovement #CommuterBenefits #SubahSamachar