स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव : डॉ. श्रीया

- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को किया सम्मानितभनवापुर। ब्लाॅक क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार में शुक्रवार को किशोर स्वास्थ्य मंच के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम के डॉ. श्रीया चौधरी के नेतृत्व में रंगोली, मेहंदी के साथ ही भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।डॉ. श्रीया चौधरी ने बताया कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है। स्वास्थ्य मस्तिष्क से ही बेहतर शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में तंबाकू, गुटका, बीड़ी-सिगरेट आदि का काफी प्रचलन है जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक और जानलेवा है। इसे आज ही छोड़ दें। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को गुटका, पान मसाला आदि का सेवन गर्भस्थ शिशु के लिए भी घातक है। विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा अर्चना प्रथम तो इसी कक्षा की प्रतिभा दूसरे स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 10 की पूजा प्रथम तो कक्षा नौ की अंजली द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में भाषण में कक्षा 10 के नीतीश पहले स्थान पर तो वहीं इसी कक्षा के संस्कार को दूसरा स्थान मिला। सभी प्रतियोगियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा देवी, डॉ. श्रीया चौधरी, पूनम ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या रेखा देवी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों को भविष्य के लिए बहुत कुछ सीखने को मिलता है। साथ ही अपने स्वास्थ्य के बारे में में भी जानकारी मिलती है। इस दौरान ज्योति मिश्रा, विजय लक्ष्मी यादव, कुसुमलता, गुंजा गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव : डॉ. श्रीया #SiddharthnagarNews:KishoreSwasthyaManchProgrammeOrganised #Bhanvapaur #BhervathiyaBazar #SchoolEvent #HealthAwareness #StudentCompetition #KishorSwasthyaManch #NationalChildHealthProgram #Rbsk #TobaccoAwareness #SubstanceAbusePrevention #SpeechCompetition #RangoliCompetition #MehndiCompetition #StudentRecognition #PublicHealthEducation #SubahSamachar