Himachal News: मंडी में बागवानी विभाग का सिद्धपुर केंद्र उत्कृष्टता सरकार ने किया बहाल

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला मंडी में बागवानी विभाग का सिद्दपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहाल कर दिया है। कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार अपने ही फैसले पर बैक फुट में चली गई है। सरकार अब तक 600 से ज्यादा विभागों और कार्यालयों को बंद कर चुकी है। बहाल किए सेंटर को ही सबसे पहले सरकार ने बंद करने की अधिसूचना जारी की थी। प्रदेश में भाजपा सरकार के विदाई लेने के बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने इस सेंटर को बंद करने की अधिसूचना गत 17 दिसंबर, 2022 को जारी की थी। अब सरकार ने इस सेंटर को लेकर नई अधिसूचना संख्या एचटीसी-ए(1) -3/2018-वीओएल-4 जारी की है। राज्य के सचिव उद्यान अमिताभ अवस्थी ने यह अधिसूचना जारी की है। गौर हो कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने अगस्त, 2022 में इस सेंटर को खोलने की अधिसूचना जारी की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 22:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: मंडी में बागवानी विभाग का सिद्धपुर केंद्र उत्कृष्टता सरकार ने किया बहाल #CityStates #Shimla #SiddhpurCenterOfExcellence #HorticultureDepartmentHp #HpGovtNews #SiddhpurExcellenceCenterRestored #SubahSamachar