Siddharthnagar News: 417 बच्चों का टीकाकरण, 168 गर्भवतियों की हुई जांच

30 सेंटरों पर आयोजित हुआ टीकाकरण शिविरभनवापुर। ब्लाॅक क्षेत्र के 30 गांवों में बुधवार छाया एकीकृत वीएचएनडी दिवस पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित एएनएम ने 417 बच्चों का टीकाकरण के साथ ही 168 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच और टीकाकरण किया।अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा ने ग्राम मंगराव व भड़रिया पहुंचकर टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया। एएनएम की ओर से दी गई सेवाओं के बारे में गर्भवतियों से सत्यापन किया गया। इस दौरान बीसीपीएम मेराज अहमद तथा बीएमसी सूर्यदेव सिंह, पर्यवेक्षक ध्रुव चंद, साधना सिंह, मालती, चंद्रावती, गिरिजा देवी आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: 417 बच्चों का टीकाकरण, 168 गर्भवतियों की हुई जांच #SiddhrathnagarNews:417ChildrenWereVaccinated #168PregnantWomenWereExamined #SubahSamachar