Siddharthnagar News: गणेश उत्सव को लेकर सजा बाजार, जुटे खरीदार
सिद्धार्थनगर। गणेश चतुर्थी को लेकर जिले में रौनक बढ़ गई। पांडालों में भगवान गणेश को विराजने के साथ ही महोत्सव भी शुरू हो गया। इससे बुधवार को बाजारों में भगवान गणेश की फोटो, मूर्ति और पूजन सामग्री की खूब खरीदारी हुई। बुद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा का यह सबसे बड़ा दिन माना जाता है। शहर में सिद्धार्थ चौक, हाईडिल तिराहे, कपड़े वाली गली में गणेश की फोटो खूब बिकीं। शहर के प्रमुख स्थानों पर बनने वाले पांडालों में गणपति प्रतिमाओं की स्थापना भी की गया। लोग खरीदारी करने के साथ भगवान का पूजन भी किया। मंदिरों में भव्य आरती की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:22 IST
Siddharthnagar News: गणेश उत्सव को लेकर सजा बाजार, जुटे खरीदार #SiddhrathnagarNews:MarketDecoratedForGaneshFestival #BuyersGathered #SubahSamachar