Siddharthnagar News: गर्मी में बिजली कटौती ने बढ़ाई मुसीबत

- जोगिया क्षेत्र में आठ घंटे मिल रही है बिजली आपूर्ति, लोग परेशानजोगिया। क्षेत्र में भीषण गर्मी के दौरान गांवों और आसपास के क्षेत्रों में महज आठ घंटे की बिजली आपूर्ति ही मिल पा रही है। इससे लोग परेशान हैं। स्थिति यह है कि रात और दिन में बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोग छत पर टहलने के लिए मजबूर हैं। वहीं, गांवों में रात के समय लोगों को मुश्किल से तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई मिल पा रही है। क्षेत्र के करौंदा मसिना, जोगिया, नादेपार, सिसवा बुजुर्ग, कटहना, हरैया सजनी, सोनौरा, उदयपुर समेत दो सौ गांव नगरा फीडर से जुड़े हुए हैं। क्षेत्र के जहीर खान रमेश कुमार, दीपू, तौहीद खान, मनीष मोदनवाल, भोला, सुखराम, आशीष कुमार आदि लोग ने बताया कि दिन में मात्र तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है। रात में बिजली बहुत कम मिलता है। इतनी गर्मी में गांव में बिजली नहीं मिल रहा है ना ही दिन ठीक बिजली मिल रही है और ना ही रात के समय बिजली मिल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: गर्मी में बिजली कटौती ने बढ़ाई मुसीबत #SiddhrathnagarNews:PowerCutsIncreasedTroubleInSummer #SubahSamachar