Wet Wipes: बार-बार वेट वाइप्स से चेहरा साफ करना पड़ सकता है महंगा! जानें क्या है स्किन एक्सपर्ट की राय
Is Wet Wipes Again And Again:चेहरे की साफ-सफाई हर महिला की डेली स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा होती है। कई बार जब हम जल्दी में होते हैं या मेकअप उतारने का समय नहीं होता, तो वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं। ये चेहरे की गंदगी, तेल और मेकअप को तुरंत साफ कर देती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि बार-बार वेट वाइप्स का इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है जी हां,वेट वाइप्स में मौजूद केमिकल्स, फ्रेग्रेंस और अल्कोहल आपके चेहरे पर कई बड़ी दिक्कतों को जन्म दे सकते हैं। तो अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखना चाहती हैं, तो वेट वाइप्स की जगह नेचुरल और माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें। इस लेख में हम आपको वेट वाइप्स के नुकसानों के बारे में बताएंगे, जिसको जानकर आप इसका इस्तेमाल खुद रोक देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:11 IST
Wet Wipes: बार-बार वेट वाइप्स से चेहरा साफ करना पड़ सकता है महंगा! जानें क्या है स्किन एक्सपर्ट की राय #BeautyTips #National #SideEffectOfUsingWetWipes #SubahSamachar
