Sidharth Malhotra: हाथी को पानी पिलाकर बुरी तरह ट्रोल हुए सिद्धार्थ, 'परम सुंदरी' के सेट से BTS हुआ वायरल
सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जान्हवी कपूर के साथ उनकी यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स भी पा रही है। लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने उनके फैंस के बीच चर्चा और विवाद दोनों खड़े कर दिए। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं। सिद्धार्थ ने हाथी को पिलाया पानी वीडियो में अभिनेता एक हाथी को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ सेट पर मस्ती करते हुए दिखाई दिए, लेकिन पानी पिलाने का उनका अंदाज कुछ लोगों को बिल्कुल नागवार गुजरा। मामला इस कदर बढ़ा कि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। देखने में तो वीडियो नॉर्मल ही लग रहा था लेकिन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। View this post on Instagram A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2) सिद्धार्थ क्यों हो गए ट्रोल वीडियो में अभिनेता हाथ में एक गिलास पकड़े हुए दिखाई देते हैं। पहले वो खुद उस गिलास से पानी पीते हैं और उसके बाद हाथी को वही पानी पिला देते हैं। इस दौरान वह मजाकिया अंदाज में 'चियर्स' कहते हुए हाथी को 'गुड गर्ल' भी बोलते हैं। बस इसी के बाद वो निशाने पर आ गए। हाथी को पिलाया झूठा पानी दरअसलभारत में हाथी को गणपति बप्पा का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि कई यूजर्स ने सिद्धार्थ के इस कदम को भगवान के प्रति अपमानजनक ठहराया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- 'हाथी गणपति का स्वरूप होता है, इसे जूठा पानी कैसे पिला सकते हो' दूसरे ने गुस्से वाले इमोजी बनाते हुए टिप्पणी की- 'यह बिल्कुल गलत है, भगवान का अनादर है।' कई लोगों ने इसे 'अज्ञानता' बताया तो कुछ ने कहा कि एक बड़े स्टार होने के नाते उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। हालांकि कई फैंस ने उनका बचाव भी किया। परम सुंदरी का कलेक्शन फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को वीकएंड पर दर्शकों का प्यार मिला है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये से खाता खोला। शनिवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने 10.45 करोड़ रुपये की कमाई की। 'परम सुंदरी' ने अब तक 26.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:41 IST
Sidharth Malhotra: हाथी को पानी पिलाकर बुरी तरह ट्रोल हुए सिद्धार्थ, 'परम सुंदरी' के सेट से BTS हुआ वायरल #Entertainment #National #सिद्धार्थमल्होत्रा #ElephantVideo #हाथीवीडियो #ViralVideo #वायरलवीडियो #GanpatiBappa #गणपतिबप्पा #BollywoodControversy #बॉलीवुडविवाद #SidharthMalhotra #SubahSamachar