Signal Update: सिग्नल ने जारी किया नया अपडेट, परेशान हो गए माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स

सिग्नल ने विंडोज 11 उपयोगकर्ताओं के लिए अपने डेस्कटॉप एप का नया वर्जन लॉन्च किया है, जो Microsoft के विवादास्पद Recall फीचर को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स के स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है। इस नए अपडेट में स्क्रीन सिक्योरिटी नामक फीचर शामिल है, जो डिफॉल्ट रूप से एक्टिव रहता है। इसका मतलब है कि Copilot+ पीसी में उपलब्ध Recall फीचर अगर Signal चैट्स का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, तो उसे कुछ भी नजर नहीं आएगा। सिग्नल के डेवलपर जोशुआ लुंड ने बुधवार, 21 मई को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले एक साल में कई बदलाव किए हैं, लेकिन नया Recall फीचर अब भी उन एप्स में दिख रहे कंटेंट को खतरे में डालता है, जो प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हैं, जैसे कि Signal।” उन्होंने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट ने हमें कोई और विकल्प नहीं छोड़ा, इसलिए हम Windows 11 पर सिग्नल डेस्कटॉप के लिए डिफॉल्ट रूप से अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ रहे हैं, भले ही इससे कुछ उपयोगिता में समझौता हो।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Signal Update: सिग्नल ने जारी किया नया अपडेट, परेशान हो गए माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स #MobileApps #National #Signal #Microsoft #TechNews #TechNewsInHindi #SubahSamachar