सिग्नेचर ब्रिज की डिजाइन फाइनल: रेलमंत्री बोले- यह देश का सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज होगा, काशी में बढ़ेंगी ट्रेनें
Signature Bridge Varanasi News:रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को बनारस, वाराणसी और काशी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। रेलमंत्री ने कहा कि मालवीय पुल पर बनने वाले सिग्नेचर ब्रिज की डिजाइन फाइनल हो गई है। इसका काम जल्द ही शुरू होगा। यह एक ऐसा ब्रिज होगा जिस पर चार रेलवे लाइन और 6 लेन की सड़क होगी। यह देश का सबसे बड़ा ब्रिज होगा। हाईवे पर चलने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। रेलमंत्री ने कहा कि तीनों स्टेशनों को मिलाकर मास्टर प्लान बनाया जाएगा। इसमें यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बनारस से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर हेरिटेज को ध्यान में रखते हुए काम कराए जाएंगे। दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरह ही वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भी स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। इससे बड़े त्योहार सहित अन्य कार्यक्रमों में यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। रेलमंत्री तीनों स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की भी स्थिति जानने भी पहुंचे। उन्होंने तीनों स्टेशनों का निरीक्षण कर अधिकारियों से स्टेशनों पर चलने वाले विकास कार्यों की नियमित निगरानी करते रहने को कहा। रेलमंत्री ने निर्माण कार्यों से जुड़े मॉडल को भी देखा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 22:51 IST
सिग्नेचर ब्रिज की डिजाइन फाइनल: रेलमंत्री बोले- यह देश का सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज होगा, काशी में बढ़ेंगी ट्रेनें #CityStates #Varanasi #SignatureBridgeVaranasiNews #AshwiniVaishnaw #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
