UP News: बनारस क्लब की तर्ज पर होगा सिगरा स्टेडियम का संचालन, स्पोर्ट्स क्लब का हुआ रजिस्ट्रेशन
सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन जल्द ही बनारस क्लब की तरह होगा। इसके लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से सिगरा स्पोर्ट्स क्लब का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारी होली के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, फिर आजीवन और वार्षिक सदस्यता शुल्क तय होगा। अच्छे खिलाड़ियों का प्रवेश निशुल्क रहेगा, लेकिन मॉर्निंग और इवनिंग वाकर्स को पहले से निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा। खिलाड़ियों के प्रवेश का मानक खेल प्रोत्साहन समिति ही तय करेगी। सिगरा स्पोर्ट्स क्लब का संचालन भी प्रबंध समिति तय करेगी। बनारस क्लब की तरह ही स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन और अध्यक्ष का दायित्व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जा सकता है। जो खाका तैयार किया गया है, उसके मुताबिक आजीवन सदस्यता का लाभ माता-पिता और उसके दो बच्चों को ही मिलेगा। बच्चों की उम्र जैसे ही 25 वर्ष होगी, उन्हें नए सिरे से सदस्यता लेनी पड़ेगी। आजीवन सदस्यता लेने वाले व्यक्ति से निर्धारित वार्षिक शुल्क भी लिया जाएगा। इसी तरह वार्षिक सदस्यता का विकल्प रखा गया है। सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शानदार जिम है। स्वीमिंग पुल के साथ ही इनडोर और आउटडोर गेम्स की सुविधाएं हैं। रेस्टोरेंट भी है। बैंक्वेट और सेमिनार हॉल भी हैं। आजीवन, वार्षिक सदस्यता लेने वालों को बैंक्वेट व सेमिनार हॉल का किराया कम देना पड़ सकता है। बैंक्वेट हॉल में शादी, बर्थडे सहित अन्य आयोजन किए जा सकेंगे। कार्यशालाएं कराई जा सकती हैं। शहरवासी किराये पर बुकिंग कराकर विवाह सहित अन्य आयोजन कर सकेंगे। हर तरह के खेलों को प्रमोट किया जाएगा। बाहर से बड़े-बड़े क्लब के खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा ताकि नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2025, 13:40 IST
UP News: बनारस क्लब की तर्ज पर होगा सिगरा स्टेडियम का संचालन, स्पोर्ट्स क्लब का हुआ रजिस्ट्रेशन #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpNews #VaranasiHindiNews #SubahSamachar