Chamba News: सिहुंता-लाहडू-जोत सड़क का होगा विस्तार
संवाद न्यूज एजेंसी सिहुंता (चंबा)। चंबा-चुवाड़ी टनल के निर्माण को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आगामी पांच सालों के दौरान टनल के निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सिहुंता में मतदाता आभार रैली को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने यह बात कही। भटियात विस क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ाने की भी बात उन्होंने कही। बीते वर्ष भारी बारिश के कारण विस्थापन का दंश झेेल रहे क्षेत्रवासियों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि विशेष कार्य योजना के तहत बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए उचित भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी। सड़क निर्माण और पेयजल योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को अपनी विशेष प्राथमिकता बताते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि आगामी दो वर्षों के दौरान सिहुंता-लाहडू-जोत संपर्क सड़क को डबललेन बनाया जाएगा। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन निर्माण और चुवाड़ी में भव्य खेल परिसर को एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करने का आश्वासन भी दिया। विस अध्यक्ष ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायता कोष, महिलाओं के लिए डेढ़ हजार रुपये पेंशन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार का आभार जताया। इस दौरान लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इससे पहले विस अध्यक्ष बनने के बाद भटियात विधानसभा क्षेत्र के हटली पहुंचने पर कुलदीप सिंह पठानिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों की ओर से ढोल नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस कमेटी, एनपीएसईए एसोसिएशन, पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन, सेवादल भटियात और अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग भटियात की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:42 IST
Chamba News: सिहुंता-लाहडू-जोत सड़क का होगा विस्तार #Speaker #RoadWidening #SubahSamachar