SIIMA Awards: अल्लू अर्जुन बेस्टर एक्टर तो रश्मिका बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, अमिताभ को भी सम्मान; देखें पूरी लिस्ट

2025 के साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) की घोषणा हो चुकी है। दुबई में आयोजित हुए इस बार के सीमा अवॉर्ड्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 और प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी का जलवा देखने को मिला। इन दोनों ही फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इनमें बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्म भी शामिल है। यहां जानिए पूरी लिस्ट। रश्मिका मंदाना बेस्ट एक्ट्रेस और कल्कि 2898 एडी बनी बेस्ट फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के लिए बेस्ट एक्टर और रश्मिका मंदाना को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला। जबकि नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। बिग बी और कमल हासन ने भी जीता अवॉर्ड इसके अलावा अमिताभ बच्चन को फिल्म कल्कि 2898 एडी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल का अवॉर्ड मिला। जबकि इसी फिल्म के लिए कमल हासन को बेस्ट विलेन और अन्ना बेन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं हनुमान के लिए तेज्जा सज्जा ने बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स और मीनाक्षी चौधरी ने लकी भास्कर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड अपने नाम किया। प्रशांत वर्मा को हनुमान के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक क्रिटिक्स का पुरस्कार मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIIMA Awards: अल्लू अर्जुन बेस्टर एक्टर तो रश्मिका बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, अमिताभ को भी सम्मान; देखें पूरी लिस्ट #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #SiimaAwards #SiimaAwards2025 #SiimaAwards2025Winner #SiimaAwardsWinnersList #AlluArjun #RashmikaMandanna #SubahSamachar