Ganesh Utsav: गणपति विसर्जन के दौरान दिखे कई सितारे, सलमान खान भी हुए शामिल
देशभर में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। लोग उत्साह और उल्लास के साथ गणेश जी का दस दिवसीय त्यौहार हर्ष और उल्लास से मना रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी इस उत्सव में शरीक हुए तथा धूमधाम से बप्पा की पूजा-अर्चना की। कई सितारों ने अपने घर पर बप्पा की मूर्ति स्थापित कर उनका आशीर्वाद लिया। पूजा के पश्चात बड़े धूमधाम से सितारे भगवान की प्रतिमा विसर्जित करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:13 IST
Ganesh Utsav: गणपति विसर्जन के दौरान दिखे कई सितारे, सलमान खान भी हुए शामिल #Entertainment #National #Sikandar #SalmanKhan #AlanaPanday #GanpatiVisarjan #GaneshUtsav #सलमानखान #गणेशउत्सव #अलानापांडे #SubahSamachar