IPL Auction: 36 साल के रजा से लेकर 31 साल के रूट तक, आईपीएल में पहली बार दिखाई देंगे ये दिग्गज क्रिकेटर

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में हुआ और यह नीलामी कई बड़े खिलाड़ियों के लिए खास रही। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और टी20 विश्व कप में कमाल करने वाले सिकंदर रजा इनमें से एक हैं। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। जो रूट मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वर्तमान में उनकी गिनती फैब फोर में भी होती है। रूट दुनिया के चार सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हैं, लेकिन आईपीएल में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए है। 31 साल के रूट को पहली बार आईपीएल में किसी टीम ने खरीदा है। वहीं, जिम्बाब्वे के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा 36 साल की उम्र में पहली बार इस लीग का हिस्सा बने हैं। रजा को भी पहली बार किसी आईपीएल टीम ने खरीदा है। यहां हम बता रहे हैं कि किन बड़े खिलाड़ियों पर पहली बार आईपीएल नीलामी में बोली लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 14:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL Auction: 36 साल के रजा से लेकर 31 साल के रूट तक, आईपीएल में पहली बार दिखाई देंगे ये दिग्गज क्रिकेटर #CricketNews #International #IplAuction2023 #SubahSamachar