Una News: फाइनल मुकाबले में सिकंदर शेख ने जीती बड़ी माली

जोल (ऊना)। उप तहसील जोल के गांव बडूहा में शनिवार को भव्य दंगल का आयोजन किया गया। इसमें ऊना सहित विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल कमेटी के प्रधान पवन ठाकुर ने बताया कि सुबह गुग्गा जाहरवीर मंदिर में माथा टेकने के बाद मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर बाद झंडे की रस्म अदा कर दंगल की शुरुआत की गई। लड़कियों की कुश्ती में हमीरपुर की कृतिका कौंडल और सोलन की राधा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें कृतिका कौंडल विजेता रहीं।पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में रुस्तमे हिंद सिकंदर शेख और हरियाणा के पहलवान विशाल के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। इसमें सिकंदर शेख ने बाजी मारी। इस आयोजन में नेपाली पहलवान देवा थापा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं, ईरान से आए पहलवानों को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भाजपा नेता रामपाल भी उपस्थित रहे। विजेता पहलवान को 1.71 लाख और उपविजेता को 1.50 लाख रुपये नकद इनाम दिया गया। कुल तीन लाख 21 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाग सिंह, विजय परमार, सतपाल सिंह ठाकुर, बलवान सिंह, शिव कुमार, संजीव राणा, राजीव राणा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।---

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: फाइनल मुकाबले में सिकंदर शेख ने जीती बड़ी माली #SikandarSheikhWonABigVictoryInTheFinalMatch. #SubahSamachar