Sikar News: खेत में घुसी गाय को पिकअप से बांधकर दौड़ाया, दोनों पैर जख्मी, गौसेवकों ने की गिरफ्तारी की मांग
जिले के दादिया थाना इलाके के जेरठी गांव में एक गाय को पिकअप गाड़ी से बांधकर करीब 3-4 किलोमीटर तक दौड़ाया गया, जिससे गाय के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामले में गाय के मालिक विजय सिंह ने अपने पड़ोसी चैनसिंह और अन्य 5-7 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि गाय गलती से पड़ोसी के खेत में चली गई थी। इसके बाद चैनसिंह और उसके साथियों ने गाय को गौशाला छोड़ने के नाम पर पिकअप से बांधकर दौड़ाया, जिससे गाय गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ये भी पढ़ें:Bikaner News:निकाह करके जिंदगी साथ निभाने का था वादा, आपसी झगड़े में पत्नी को मारी कुल्हाड़ी, हुई मौत इसके बाद उसे गंभीर हालत में पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर गौशाला में शिफ्ट किया गया। घटना के बाद कई गौसेवक पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। दरिया थाना एसएचओ बुद्धिप्रसाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:51 IST
Sikar News: खेत में घुसी गाय को पिकअप से बांधकर दौड़ाया, दोनों पैर जख्मी, गौसेवकों ने की गिरफ्तारी की मांग #CityStates #Sikar #Rajasthan #CowTiedToAPickupAndChased #CowEnteredTheField #DadiyaPoliceStationArea #JerthiVillage #PickupVehicle #CowProtector #HumanityShamed #VeterinaryHospital #PoliceOfficer #SubahSamachar