Sikar News: भारी बारिश से भरे पानी में जान दांव पर लगाकर काम किया डिलीवरी बॉय ने, वीडियो आया सामने
राजस्थान में मानसून इन दिनों पूरे उफान पर है और शेखावाटी क्षेत्र भी लगातार बारिश की चपेट में है। सीकर जिले में बीते तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। खासतौर पर जिला मुख्यालय की नवलगढ़ रोड पर पिछले चार दिनों से हालात बेहद खराब बने हुए हैं। यहां तीन से चार फीट तक पानी भर जाता है और लोगों की आवाजाही मुश्किल हो जाती है। वायरल वीडियो में नजर आया हिम्मत और मजबूरी का संगम सोशल मीडिया पर नवलगढ़ रोड का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक डिलीवरी बॉय अपने कंधे पर बैग लटकाए ढाई फीट गहरे पानी में पैदल चलता दिखाई दे रहा है। वीडियो आज का बताया जा रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जहां लोग कह रहे हैं कि यह डिलीवरी बॉय अपने परिवार का पेट पालने के लिए भयंकर बारिश और जानलेवा हालात के बीच भी जोखिम उठाकर काम कर रहा है। यह भी पढ़ें-Weather News:अजमेर में झमाझम बारिश से शहर बेहाल, कॉलोनियां तालाबों में तब्दील; लोग घरों में कैद दशक भर से जलभराव की समस्या बरकरार नवलगढ़ रोड पर जलभराव की यह स्थिति कोई नई नहीं है। यहां पिछले दस साल से बरसात के मौसम में यही हालात बनते हैं। यह इलाका शहर का निचला हिस्सा है, जिसके कारण थोड़ी सी बारिश होते ही यहां दो से तीन फीट तक पानी भर जाता है। डोटासरा और नारायण सिंह का आवास भी इसी सड़क पर दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह और मौजूदा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का आवास भी इसी सड़क पर है। जलभराव की समस्या को लेकर डोटासरा विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather:सवाई माधोपुर में बरसात से लबालब हुए बांध, मोरसागर पर चली चादर; किसानों में खुशी की लहर समाधान की कोशिश अधूरी, व्यापारी हर साल परेशान करीब दो साल पहले इस रोड से पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन भादवासी तक डाली गई थी। उम्मीद जताई गई थी कि इससे स्थायी समाधान हो जाएगा, लेकिन आज भी बारिश के दौरान पानी कई-कई घंटों तक जमा रहता है। इससे न सिर्फ लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है, बल्कि मानसून सीजन में व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:29 IST
Sikar News: भारी बारिश से भरे पानी में जान दांव पर लगाकर काम किया डिलीवरी बॉय ने, वीडियो आया सामने #CityStates #Sikar #Rajasthan #SubahSamachar