Sikar: हाथ-पैर नोचकर अलग किए, जबड़े में नवजात भ्रूण को दबाए घूम रहा था कुत्ता; परिवार ने कचरे में फेंका था
सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई जब एक कुत्ते को नवजात भ्रूण को मुंह में दबाए घूमते देखा गया। घटना आनंद नगर इलाके की है, जहां लोगों ने यह दृश्य देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कुत्ते से छुड़ाया और उसे सीकर के एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। SHO के अनुसार मेच्योर भ्रूण, कोडक्लैंप भी लगी मिली उद्योग नगर SHO राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच सूचना मिली थी कि कुत्ता भ्रूण को ले जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भ्रूण को बरामद किया। जांच में यह लड़के का मेच्योर भ्रूण निकला, जिस पर कोडक्लैंप भी लगी हुई थी। पुलिस का मानना है कि परिजनों ने पहचान छुपाने के लिए भ्रूण को परित्याग किया होगा, जिसके बाद कुत्ता उसे उठा लाया। यह भी पढ़ें-Rajasthan:SIR कार्य के तनाव ने छीन ली जिंदगी, हार्ट अटैक से BLO की मौत; परिजन बोले- अधिकारी बना रहे थे दबाव कुत्ते ने हाथ-पैर नोचकर अलग कर दिए SHO बुडानिया ने बताया कि कुत्ते ने भ्रूण के दाहिनी ओर के हाथ और पैर को नोचकर अलग कर दिया था। पुलिस ने इन अंगों को भी बरामद कर लिया है। पूरे मामले ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। घटना को लेकर सीकर की जीत कोचिंग के प्रबंधक विजेंद्र ढाका की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर भंवरलाल को सौंपी गई है। पुलिस अब भ्रूण के परिजनों की तलाश में जुटी है और घटना के कारणों की भी जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:38 IST
Sikar: हाथ-पैर नोचकर अलग किए, जबड़े में नवजात भ्रूण को दबाए घूम रहा था कुत्ता; परिवार ने कचरे में फेंका था #CityStates #Crime #Sikar #Rajasthan #SubahSamachar
