Sikar News: मां और 4 बच्चों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, लिव इन पार्टनर ने दी मुखाग्नि, सड़ी हालत में थे शव

जिले में हुए सामूहिक सुसाइड के मामले में रविवार देर रात पांचों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि उनके शव लेने को कोई तैयार नहीं हुआ लेकिन मृतक महिला के लिव इन पार्टनर रह चुके शैलेष ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया और अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहने पर सहमति जताई थी। रात को अंतिम संस्कार के वक्त शैलेष ने ही एक ही चिता पर लेटे पांचों शवों का अंतिम संस्कार किया था। बता दें कि शनिवार दोपहर को सीकर की सदर थाना पुलिस को पालवास रोड इलाके में स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी से सूचना मिली कि यहां फ्लैट संख्या ए 210 से काफी ज्यादा दुर्गंध आ रही है। फ्लैट के अंदर रहने वाले लोग दरवाजा भी नहीं खोल रहे। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जहां गेट तोड़कर देखा गया तो अंदर एक कमरे में एक महिला, तीन लड़के और एक लड़की की लाश थी, जो काफी ज्यादा सड़ चुकी थी। ये भी पढ़ें:Alwar News:युवक की हत्या के बाद पुलिस एक्शन मोड में, मौके पर पहुंचे आईजी, मुख्य आरोपी का होटल तोड़ा मृतक महिला की पहचान किरण उर्फ पिंकी चौधरी (40), उसके बेटे सुमित (18), आयु (4), अविनाश (2.5) और बेटी स्नेहा (13) के रूप में हुई थी। दुर्गंध इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को शव बाहर निकालने के लिए इत्र छिड़कना पड़ा। पुलिस को मौके से जहरीली दवा के 8 खाली पैकेट और एक लिक्विड जहर की शीशी भी मिली थी। जिसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने महिला किरण के पहले पति नेमीचंद और परिजनों से बातचीत की लेकिन उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद लिव इन पार्टनर शैलेष ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया में शामिल रहने और अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहने पर सहमति जताई। बता दें कि किरण ने पहले गांव के ही नेमीचंद से लव मैरिज की इसके बाद उसे 2019 में तलाक दे दिया। फिर वह शैलेष के कांटेक्ट में आई लेकिन शैलेष के खिलाफ भी उसने एक साल पहले मुकदमा दर्ज करवा दिया था। ऐसे में शैलेष की उससे दूरियां बढ़ चुकी थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sikar News: मां और 4 बच्चों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, लिव इन पार्टनर ने दी मुखाग्नि, सड़ी हालत में थे शव #CityStates #Sikar #Rajasthan #MassSuicideCase #MassSuicide #Funeral #Live-inPartnerPerformedTheLastRites #PalwasRoad #AnirudhResidency #Post-mortem #SubahSamachar