Budaun News: खाटू श्याम मंदिर से चांदी का मुकुट... नकदी और फोन चोरी, सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोर

बदायूं में बरेली-मुथरा हाईवे के किनार स्थित खाटू श्याम मंदिर में बृहस्पतिवार रात एक चोर ने चांदी का मुकुट, पांच हजार रुपये की नकदी, आरती व तीन मोबाइल फोन चोरी कर लिए। चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दिया है। इसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। पुजारी ने घटना की तहरीर दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर गांव गिनौरा वाजिदपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पुजारी मोहित शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार रात वह और मंदिर के अन्य सेवादार परिसर में बने कमरों में सो रहे थे। रात में करीब दो बजे एक चोर मंदिर की छत पर चढ़कर सीढ़ियों तक पहुंचा। इसके बाद चोर दरवाजा तोड़कर मंदिर परिसर के अंदर घुस आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 28, 2025, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: खाटू श्याम मंदिर से चांदी का मुकुट... नकदी और फोन चोरी, सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोर #CityStates #Budaun #UttarPradesh #SilverCrownStolen #KhatuShyamTemple #Police #Crime #SubahSamachar