Silver Rate: महंगाई को दरकिनार कर चमक रही चांदी, 45 वर्ष बाद कीमत में आया अप्रत्याशित उछाल

बरेली में त्योहारी सीजन में सोने की बढ़ती कीमतों के बीच चांदी के भाव में भी अप्रत्याशित उछाल आया है। कारोबारियों के मुताबिक, सोने की महंगाई की वजह से चांदी के गहनों की मांग बढ़ी है। चांदी की बिक्र बाजार में ढूढने पर भी नहीं मिल रही है। महज 24 घंटे में चांदी की कीमत में प्रति किलो 13 हजार रुपये से ज्यादा उछाल से कारोबारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि 45 वर्ष बाद चांदी की कीमत में इस तरह का उछाल देखने को मिला है। सराफा कारोबारी राघव कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने चांदी के निर्यात का विकल्प खोला था। 16 जनवरी 1980 को चांदी प्रति किलो एक हजार रुपये की बिक रही थी। अगले ही दिन भाव आठ हजार रुपये जा पहुंचा। यह भी पढ़ें-UP News:ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले- 24 घंटे बिजली देना हमारा लक्ष्य, रोस्टर सिस्टम होगा खत्म 20 दिन बाद आदेश स्थगित करना पड़ा था। तब कीमत घटकर 12 सौ रुपये पर आ टिकी थी, पर अब बढ़त जारी है। त्योहारी सीजन में आभूषणों की मांग बढ़ी है। मांग के सापेक्ष चांदी की उपलब्धता कम होना कीमतों में तेजी की अहम वजह है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Silver Rate: महंगाई को दरकिनार कर चमक रही चांदी, 45 वर्ष बाद कीमत में आया अप्रत्याशित उछाल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SilverRate #GoldRateToday #SilverPrice #SubahSamachar