Silver Rate Today: सहालग से पहले चांदी ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, बरेली में कीमत 3.21 लाख रुपये के पार
सराफा बाजार में इन दिनों चांदी की चमक ने निवेशकों और व्यापारियों को गदगद कर दिया है, लेकिन आम ग्राहकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बरेली में चांदी की कीमतों ने सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए तीन लाख रुपये प्रति किलो का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। बुधवार को चांदी के दाम 321500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए। सोने के भाव में भी इजाफा हुआ है। सोना का भाव प्रति 10 ग्राम 161000 रुपये रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आई इस तेजी का सीधा असर स्थानीय बाजार में देखने को मिल रहा है। सराफा कारोबारी सुदेश अग्रवाल बताते हैं कि फरवरी महीने से सहालग (शादियों का सीजन) शुरू होने वाला है। हिंदू धर्म में शादियों के दौरान सोना-चांदी के जेवर, बर्तन और सिक्के उपहार में देने की पुरानी परंपरा है। सहालग की शुरुआत से ठीक पहले चांदी के दाम 321500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, सोने की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया है, जो 161000 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 13:29 IST
Silver Rate Today: सहालग से पहले चांदी ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, बरेली में कीमत 3.21 लाख रुपये के पार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SilverRate #SilverPriceToday #GoldRateToday #Business #SubahSamachar
