Aligarh News: थोक बाजार में चांदी की खरीद-फरोख्त हो रही प्रभावित

शहर के थोक सराफा बाजार में बीते कुछ दिनों से चांदी की खरीद-फरोख्त काफी प्रभावित हो रही है। बाजार में चांदी की सिल्ली और कच्चे माल की आपूर्ति न होने से कारोबारियों में चिंता है। चांदी के भाव में तेजी और अनिश्चितता के कारण व्यापारी नये सौदे करने से बच रहे हैं। बीते एक सप्ताह से बड़े थोक व्यापारी चांदी की बिक्री रोक चुके हैं। भाव में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते बाजार में अस्थिरता का माहौल है। कारोबारी बताते हैं कि मुंह मांगे दाम देने के बावजूद माल नहीं मिल रहा है। जिससे छोटे ज्वेलर्स को रोजमर्रा के सौदे करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। वर्तमान में शहर के ज्वेलर्स केवल हल्के आभूषणों, जैसे बिछुआ, पायल और छोटे गहने का सीमित व्यापार कर पा रहे हैं। वजनदार आभूषणों की मांग बहुत कम है। सहालग नजदीक होने के बावजूद थोक स्तर पर नये सौदे नहीं हो पा रहे। धनतेरस और दिवाली की खरीदारी पर भी असर हो सकता है। कई सराफ अपने पुराने ऑर्डर पूरे नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन व हाजिर के भाव में 33 हजार का अंतरचांदी के ऑनलाइन व हाजिर दामों में बड़ा अंतर है। मंगलवार को चांदी के ऑनलाइन भाव करीब 1.52 लाख रुपये किलो रहे, जबकि हाजिर के भाव करीब 1.85 लाख रुपये किलो के हैं। यानी करीब 33 हजार रुपये किलो का अंतर है, जो अब और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। थोक आपूर्तिकर्ताओं और बाजार के एजेंट से संपर्क में हैं, लेकिन अनिश्चितता है। बड़े सौदों के माल की सुपुर्दगी 10 से 20 दिनों में हो रही है। उम्मीद है कि धनतेरस से पहले बाजार में स्थिरता लौटे।-मोहनलाल, सराफ ज्वेलर्स।इस समय बाजार की स्थिति बेहद खराब है। चांदी की आपूर्ति बाहर से नहीं हो पा रही है। मुंह मांगे भाव पर भी चांदी नहीं मिल पा रही। समझ नहीं आ रहा कि कब स्थिति सही होगी।-दीपेश अग्रवाल सराफ, ज्वेलर्स।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: थोक बाजार में चांदी की खरीद-फरोख्त हो रही प्रभावित #HathrasNews #SilverTradingEffected #SubahSamachar