Rohtak News: आभूषण की दुकान से 84000 रुपये की चांदी चोरी
रोहतक। लाखनमाजरा इलाके के गांव बैंसी में पुराना बस स्टैंड स्थित आभूषण की दुकान से चोर 84000 रुपये की चांदी चुरा ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महम निवासी रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी ज्वैलर्स की दुकान है। यहां रविवार रात किसी ने चोरी कर ली। दुकान से करीब एक किलोग्राम पुरानी चांदी व लगभग 200 ग्राम नई चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। इसमें लोकेट, चुटकी, अंगूठी शामिल है। इसकी कुल कीमत लगभग 84000 रुपये है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:44 IST
Rohtak News: आभूषण की दुकान से 84000 रुपये की चांदी चोरी #SilverWorthRs84000StolenFromJeweleryShop #SubahSamachar